भेड़ पालकों को कोविड इनर लाइन पास देने की मांग
पिथौरागढ़। उच्च हिमालयी क्षेत्र में माइग्रेशन के लिए बुग्यालों में जाने वाले भेड़ पालकों को जाने से आईटीबीपी और एसएसबी ने रोक दिया है। जिसके बाद धारचूला और मुनस्यारी के भेड़ पालकों को बीते साल की तरह कोविड इनर लाइन पास देने की मांग की है। मंगलवार को जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया ने ने वर्ष 2020 की तरह कोरोना के कारण आईटीबीपी और एसएसबी के चैक पोस्ट में सैकड़ों भेड़ों सहित भेड़ पालकों को चीन व नेपाल सीमा से लगे घास के बुग्यालों में जाने से रोक रही है। जिससे लंबे समय तक भेड़ों के एक ही जगह रहने पर चारे की कमी हो रही है। जहां भूखे रहने की नौबत आ सकती है। जबकि बीते साल धारचूला व मुनस्यारी के उपजिलाधिकारियों ने भेड़ पालकों के लिए कोविड इनर पास जारी किया था। मगर तराई क्षेत्रों से माइग्रेशन के लिए पहुंच रहे भेड़ पालकों को अब भी रोका जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इसे देख जिलाधिकारी व कुमाऊं आयुक्त को पत्र लिख कोविड इनर लाइन पास देने की मांग की है।