मुख्यमंत्री से की समस्याओं के समाधान की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। चौरास पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश कंडारी ने राइंका के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हेतु सेवाशर्तों में पूर्णत: शिथिलीकरण किए जाने की मांग की। पर्वतीय(उत्तरांचल) कर्मचारी शिक्षक संगठन के पूर्व महामंत्री व अंशकालिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप राणा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 1986-89 के नियुक्ति व प्रोन्नति से छूटे अंशकालिक शिक्षकों पूर्ण न्याय दिलाने, विजयनगर अगस्त्यमुनि के केदारनाथ आपदा प्रभावित 15 परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य सांक्रौं डा. प्रताप भंडारी ने लघु डाल खंड उत्तरकाशी को मंगसू सिंचाई लिफ्टिंग पंपिंग पेयजल योजना पर उचित कार्यवाही कराए जाने की मांग की।