कोरोना माहमारी से निपटने को प्रदेश सरकार से की सख्त कदम उठाने की मांग
-कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजकर उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस पार्टी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ने सीएम को पत्र भेजकर कई सुझाव दिए है।
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी ने सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। सरकार को महामारी को नियंत्रण करने के लिए गांव में आने वाले प्रवासियों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए उनके फोटो सहित रिकार्ड रखने चाहिए। पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार अस्पताल में ऑक्सीजन, वैंटीलेटर, एंबुलेंस, लाइव सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस की सूची सार्वजनिक कर संपर्क सूत्र के साथ अस्पताल के बाहर चस्पा की जानी चाहिए। श्री दनोशी ने कहा कि जिला अस्पताल में चल रही ओपीडी सेवाओं को दूसरे स्थानों पर करने, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं जुटाए जाने चाहिए है। कहा कि कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कंप्यूटरीकृत व्यवस्था को बंद कर मैनुवल व्यवस्था करने, ग्राम प्रधानों को गांव की जनसंख्या के आधार पर आपदा से मद देने के सुझाव भी सरकार को दिए है। महामारी को नियंत्रित करने के लिए इन सुझावों पर तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।