श्रीनगर गढ़वाल : तहसील श्रीनगर के अंतर्गत देहलचौरी में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से गुरुवार को शिविर लगाया जायेगा। शिविर में विद्युत उपभोक्ता अपनी बिल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्युत विभाग श्रीनगर के अधिशासी अभिंयता जीएस रावत ने बताया कि शिविर में नया विद्युत संयोजन में देरी होना, गलत बिल आना सहित विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायत का निस्तारण किया जायेगा। बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायतों को उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच को लिखित रूप में देनी होगी। (एजेंसी)