थलीसैंण कॉलेज की एनएसएस इकाई का शिविर शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर जूनियर हाई स्कूल मुसेटी में शुरू हो गया है। शिविर के पहले दिन स्वयं सेवियों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े को एकत्रित कर नष्ट किया।
सात दिवसीय इस शिविर में स्वयं सेवी मतदाता जागरूकता अभियान से लेकर नशामुक्ति अभियान भी चलाएंगे। इसके साथ ही स्वयं सेवियों को साइबर अपराध से बचाव को लेकर भी जानकारी दी जाएगी। सरपंच भरत सिंह बिष्ट ने शिविर में स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित किया और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने स्वयं सेवियों से अनुशासन में रहते हुए सभी गतिविधियों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने की बात कही।