बहेड़ाखाल में 31 मई को लगेगा कैंप, राशन कार्ड होगें ऑनलाइन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कोट के बहेड़ाखाल में आगामी 31 मई को राशन कार्ड ऑन लाइन किए जाने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार अगामी 31 मई को विकासखण्ड कोट के बहेड़ाखाल क्षेत्र में राशन कार्ड ऑनलाईन किये जाने हेतु कैम्प आयोजित किया जायेगा, जिसमें ग्राम सभा के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/संबंधित पूर्ति निरीक्षक एवं विकासखंड कार्यालय/जिला पूर्ति कार्यालय के ऑपरेटर उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प में राशनकार्ड ऑनलाइन किये जाने हेतु आवेदकों द्वारा पूर्ण रूप से भरा गया राशन कार्ड जांच पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्ट्रर की प्रति, सभी सदस्यों की आधार कार्ड की प्रति, मुखिया की दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी सदस्यों के पहचान पत्र की प्रति, मुखिया के बैंक पासबुक की प्रति तथा परिवार के गैस कनैक्शन पासबुक की प्रति लानी आवश्यक होगी।