साइबर अपराध रोकने को लगाएं शिविर
चम्पावत। हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा ने चम्पावत में पीएलवी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए गांव गांव में जाकर शिविर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए। जिला जज कहकशा खान ने इससे पूर्व जस्टिस मिश्रा का स्वागत किया। जिला न्यायालय परिसर में हुई बैठक में जस्टिस मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से पांव पसार रहा है। जिस पर जागरुकता से ही शिकंजा कसा जा सकता है। जस्टिस मिश्रा ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के साथ लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए काम करने के पीएलवी को निर्देश दिए। जस्टिस मिश्रा ने पीएलवी और पैनल लयर की समस्याओं को भी सुना। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजीव कुमार खुल्बे ने भी यहां अपने सुझाव रखे। यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हेमंत सिंह राणा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण बोरा रहे।