श्रीनगर गढ़वाल : आगामी 27 जनवरी को विद्युत वितरण खंड पौड़ी के अंतर्गत डांडा नागराजा (पंचायत भवन-ग्राम पंचायत तैडी) में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की ओर से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में विद्युत उपभोक्ता अपनी बिल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच श्रीनगर गढ़वाल के उपभोक्ता सदस्य अमित ठाकुर ने बताया कि कैम्प में ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनका मीटर नहीं बदला जा रहा, नया विद्युत संयोजन मिलने में देरी हो रही है, गलत बिल बनाकर आने से परेशान हैं, जमा करने के बावजूद पैसा बिल में जुड़कर आ रहा है या खराब ट्रांसफार्मर को समय से नहीं बदला जा रहा तो वे अपनी शिकायत इस एक दिवसीय शिविर में दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ता अपनी शिकायत लिखकर मंच सदस्यों को उपलब्ध करा सकते हैं। (एजेंसी)