जीआईसी कोटद्वार में 25 को लगेगा शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा परियोजना के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले सीडब्ल्यूएसएन बच्चों के लिए 25 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु एल्मिको संस्था कानपुर के द्वारा चिन्हित किया जाएगा, जिन्हे बाद में उपकरण नि:शुल्क दिए जायेंगे। शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गहन जांच के उपरांत मौके पर भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शुल्क यात्रा पास जारी किए जाएंगे।
उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद ने बताया कि इस शिविर में विकासखण्ड दुगड्डा के अलावा विकासखण्ड जयहरीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा और यमकेश्वर के 18 वर्ष तक के दिव्यांग बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेगें। हालांकि अन्य किसी विकासखण्ड के दिव्यांग बच्चे भी अपनी सुविधा की दृष्टि से कोटद्वार के शिविर में भाग ले सकेंगे। शिविर में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं उनके एक अभिभावक को आने-जाने का किराया साथ ही दोपहर का भोजन शिविर स्थल पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को पत्र भेजकर ऐसे जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कराने की अपील की गई है।