कैंपा और जायका योजना में एसएसबी स्वयं को दिया जाए रोजगार
अल्मोड़ा। एसएसबी स्वयं सेवकों ने कैंपा और जायका योजना में रोजगार देने की मांग की है। मामले में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में एसएसबी स्वयं सेवकों ने कहा कि पूर्व में मंत्रीमंडल और मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन सहित उच्च स्तर पर हुई बैठकों में एसएसबी स्वयंसेवकों को वन विभाग में स्टेट इको टास्क फोर्स बनाकर तथा कैंपा योजना में रोजगार दिया जाएगा। शासन स्तर से कई बार वन विभाग को प्रस्ताव भेजने के आदेश भी शासन की ओर से दिये गये। लेकिन वन विभाग के अधिकारियो ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जबकि वन विभाग को कैंपा योजना के तहत धनराशि आवंटित की गई है। इसमें कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जानी है। पूर्व मे शासन में उच्च स्तर पर लिये गये निर्णय तथा समय-समय पर विभाग को दिये गये निर्देशों के अनुसार एसएसबी की नियुक्ति आवश्यकतानुसार राज्य के सभी जिलों में की जाए। केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि धनराशि होने के बावजूद अगर वन विभाग गुरिल्लों की नियुक्ति में राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, गोपाल सिंह राणा, जगदीश सिंह सुयाल, दौलत सिंह, आदि मौजूद रहे।