परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने को अभियान शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में परिवार कल्याण के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ाना है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि ‘पुरुषों ने परिवार नियोजन अपनाया, सुखी परिवार का आधार बनाया’ थीम पर रविवार से अभियान शुरू हो गया है, जो चार दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर से 27 नवंबर तक आशा कार्यकत्र्ता एवं संबंधित क्षेत्र की एएनएम द्वारा ग्राम स्तर पर दम्पतियों को जागरूक किया जाएगा। 28 नवंबर से चार दिसंबर तक नसबंदी शिविरों के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय पौड़ी, बेस चिकित्सालय कोटद्वार एवं श्रीनगर में प्रत्येक दिन यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि अधिकतर परिवार नियोजन मामलों में देखा गया है कि परिवार नियोजन में केवल महिलाओं की भागीदारी अधिक रहती है और पुरुषों की भागीदारी ना के बराबर है। अधिकतर महिलायें स्वयं नसबंदी के लिए आगे आती हैं, पुरुषों को भी परिवार नियोजन के लिए आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। पुरुष नसबंदी को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा.स्वा. केन्द्र जयहरीखाल डॉ. पुंकेश पांडे का कहना है कि पुरुष नसबंदी को लेकर लोगों में बहुत सी भ्रातियां हैं। महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी बहुत ही आसान और सुविधाजनक स्थायी परिवार नियोजन का उपाय है।