पुरानी पेंशन बहाली को चलाया ट्विटर पर अभियान
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ट्विटर पर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए रविवार को अभियान चलाया। अभियान में प्रदेश के 78 हजार एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर प्रधानमंत्री, सीएम व सांसदों को ट्वीट किए। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने हजारों की संख्या में ट्वीट कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कोरोना काल मे सोशल मीडिया ही एक माध्यम है जिसके जरिये हम अपनी बात सरकारों तक पहुंचा सकते हैं । हालांकि जमीन पर लड़ाई लड़ने का अवसर जब भी आएगा तब यह आन्दोलन राज्य में एक नया इतिहास लिखेगा। प्रान्तीय संरक्षक जसपाल रावत ने कहा कि आज लाखो कर्मचारियों की एकता कह रही है कि इस नई पेंशन व्यवस्था में हमारा बुढापा सुरक्षित नही है। हमें पुरानी पेंशन व्यवस्था लौटा दीजिए। प्रदेश प्रेस सचिव कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने लाखों ट्वीट्स के माध्यम से अपनी मांग रखी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आलोक पाण्डे, रेणु डांगला, रणवीर सिंधवाल, अवंतिका पोखरियाल, नीलम बिष्ट, रजनी रावत, शशि चौधरी भवान सिंह नेगी, नरेश भट्ट, राजीव उनियाल, मक्खन लाल साह, छत्रपति पाण्डे, सुबोध कांडपाल, राजेन्द्र शर्मा, रज्जन कफलटिया, कैलाश अंडोला, विकास थपलियाल, भूपाल सिंह धामी, मयंक सिंधवाल, सौरभ नौटियाल, प्रदीप सजवान, दीपक गोडियाल, प्रदीप जुयाल, देवेंद्र मेहता, अनिल जोशी, इंदुवर जोशी, त्रिभुवन बिष्ट, भास्करानंद आर्य, खीम सिंह खत्री ,बलवंत असवाल, गुरुदेव रावत, मुरली मनोहर भट्ट आदि शामिल रहे।