देवलगढ़ क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की श््राुरू हुई मुहिम
श्रीनगर गढ़वाल : प्राचीन गढ़वाल नरेशों की राजधानी देवलगढ़ को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिए मुहिम शुरू हो गयी है। देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि 38 साल की लम्बी यात्रा के बाद देवलगढ़ क्षेत्र पर्यटन सर्किट से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर उत्तराखण्ड की वर्तमान सरकार तक लगातार देवलगढ़ स्थित सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोडने की मांग की जा रही थी।
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों के बाद देवलगढ़ का सिद्धपीठ मंदिर पर्यटन सर्किट से जुड़ रहा है। कुंजिका प्रसाद उनियाल ने कहा कि मंत्री डा. रावत के प्रयास से ही पौड़ी, खिर्सू, देवलगढ़, धारी देवी और श्रीनगर पर्यटन सर्किट से जुड़ेगा।साथ ही पर्यटन क्षेत्र के जुड़ने से इन स्थानों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को निर्माणदायी संस्था गढ़वाल मण्डल विकास निगम के इंजीनियर हरीश चौहान ने देवलगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दो हफ्तों के अंदर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने देवलगढ़ मार्ग पर प्रवेश द्वार, खिर्सू में भी एक प्रवेश द्वार, रेलिंग, देवलगढ़ मंदिर मार्ग का सौंन्दर्यीकरण, कोरिडोर निर्माण, पार्किंग आदि बनाने की मांग की। (एजेंसी)