ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान

Spread the love

ऋषिकेश। स्थानीय प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों एवं परिवहन कंपनियों के साथ बैठक की। इसमें यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने का निर्णय लिया गया। चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। बुधवार को तहसील में आयोजित बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों पर मंथन किया गया। चारधाम यात्रा को लेकर एसओपी तैयार होने के बाद ही कोई निर्णय होगा। लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों से सुझाव लिये गये। एसडीएम मनीष कुमार ने शहर में जाम की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने इसके लिये पार्किग स्थलों के निर्माण को अपनी प्राथमिकता बताया। कहा कि शहर में अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है। इसके लिये भी अभियान चलाया जायेगा। ऐसे लोगों को पहले नोटिस दिये जायेंगे। इस दौरान सभी विभागों ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर तैयारियां पूरी होने की बात कही। सहकारी संघ यातायात के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि सभी परिवहन कंपनियां यात्रा को लेकर तैयार है। कंपनियां प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगी। इस दौरान सीओ डीसी ढौंडियाल, एआरटीओ प्रवर्तन पंकज श्रीवास्तव, कोतवाल शीशपाल सिंह नेगी, नगर निगम के सहायक आयुक्त विनोद लाल, एई आनंद मिश्रवान, रोडवेज के प्रशासनिक अधिकारी विपिन चौधरी, सफाई निरीक्षक सचिन पायलट, प्यारेलाल जुगरान समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *