नई टिहरी : टिहरी झील रिंग रोड प्रोजेक्ट से प्रभावित ग्रामीणों की खाता-खतौनी में नाम सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीएम टिहरी संदीप कुमार के निर्देश पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि इसके लिए रोस्टर जारी किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों की खतौनी में पैतृक नाम चढ़ाने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। जिसका उद्देश्य यह है कि यह कार्य समयबद्ध तरीके पूरे हों और इन कार्यों के लिए लोगों को अनावश्यक रूप से तहसील के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने ग्रामीणों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है। राम गांव में राजस्व निरीक्षक चंबा महिपाल सिंह पुंडीर, ग्राम पंचायत जाख और जाख लग्गा ज्यूंदासू में राजस्व निरीक्षक नई टिहरी सुभाष बहुगुणा की अध्यक्षता में शिविर लगाया जाएगा। 13 अक्तूबर को डोबरा और पलास गांव और 14 अक्तूबर को तिवाड़ गांव और मरोड़ा गांव में राजस्व निरीक्षक सुभाष बहुगुणा की देखरेख में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित ग्रामीणों से इन शिविरों का लाभ उठाकर विरासतन निर्विवाद उत्तराधिकार के प्रकरणों को निस्तारित करने की अपील की है। (एजेंसी)