जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में देश की जानी मानी इनफॉरमेशन टैक्नोलॉजी कंपनी पेटीएम, सिद्धी इन्फोटेक, 3 आई इन्फोटेक कंपनी और एक्सीज बैंक की ओर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। दो फरवरी सोमवार को आयोजित ड्राइव में क्षेत्र के स्नातक फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं का कंपनी के सीनियर एचआर अधिकारी साक्षात्कार लेंगे। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है। कॉलेज प्रबंधन ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए कालेज प्रबंधन की ओर से बेहतर शैक्षणिक व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। नैक की मान्यता मिलने के बाद अब आईएचएमएस कालेज का नाम देश के प्रमुख कालेजों की सूची में आ गया है। जिसके कारण अब देश और विदेश की जानी मानी कंपनियां कालेज में विजिट कर रही हैं। उन्होंने बताया कि दो फरवरी को देश की जानी मानी आईटी कंपनी और बैंक के एचआर अधिकारी कालेज में पूल कैंपस आयोजित कर रहे हैं। जिसमें बीए, बीएसई, बी-कॉम, बीसीए, बीएससी आईटी, बीबीए, एमबीए, एमसीए, एमए, एमकॉम, एमएसई के फाइलन ईयर के छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार होगा। जिसमें अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 04 से 08 लाख वार्षिक पैकेज तक के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से गंभीरता पूर्वक तैयारी कर साक्षात्कार देने की अपील की है।