क्या बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हार के बावजूद डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकता है भारत?
मेलबर्न, भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 184 रन से शिकस्त मिली।इस हार के साथ ही भारतीय टीम 4 टेस्ट के बाद फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई।इस शिकस्त के साथ ही भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की डगर बेहद कठिन हो गई है।इस बीच भारत के डब्ल्यूटीसी के खिताबी मुकाबले में पहुंचने की सभी संभावनाओं पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (140) की मदद से 474 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने नितीश रेड्डी के शतक (114) की बदौलत 369 का स्कोर बनाया।इसके बाद बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (5/57) के सामने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए।जवाब में भारत का स्कोर एक समय 121/3 था। इसके बाद भारत ने आखिरी सत्र में 21.3 ओवर में अपने आखिरी 7 विकेट गंवाए।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की डब्ल्यूटीसी 2023-25 में 10 वीं जीत है और पैट कमिंस के नेतृत्व वाली टीम 61.46 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।इस हार के साथ भारतीय टीम 52.78 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। मौजूदा चक्र में 18 में से 9 टेस्ट जीते हैं और 7 टेस्ट हारे (ड्रॉ-2) हैं।दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम 66.67 प्रतिशत अंक के साथ फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है।
भारत को डब्ल्यूटीसी 2023-25 में अपना आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेलना है। यदि भारत सिडनी में अपना आखिरी मैच जीतता है और सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है, तो इस स्थिति में 55.26 प्रतिशत अंक के साथ अपना चक्र समाप्त करेंगे।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट खेलने हैं।अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर अपने दोनों टेस्ट हारती (सिडनी में भारत के खिलाफ हार के बाद) है तो ऐसे में ही भारत फाइनल में पहुंचेगा।
भारत से अगर सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम हारती है तो भी कंगारू टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने आगामी बचे हुए मैचों में 2 ड्रॉ या कम से कम एक जीत दर्ज करके भारत से आगे निकल सकती है।
भारतीय टीम अपना आखिरी सिडनी टेस्ट हारते ही फाइनल से बाहर हो जाएगी।इसके अलावा अगर भारतीय टीम सिडनी में अपना आखिरी मैच ड्रॉ करा लेती है और सीरीज 1-2 से हार जाती है, तो इस स्थिति में भी भारत का बाहर होना लगभग तय है।सभी समीकरणों से स्पष्ट है कि भारत का डब्ल्यूटीसी में पहुंचना अब बेहद मुश्किल है।ऑस्ट्रेलिया के पास फाइनल में जाने का शानदार मौका है।