कनाडा भेजने के नाम पर बीस लाख रुपये की ठगी
रुद्रपुर। क्षेत्र के युवक से कनाडा भेजने के नाम पर बीस लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। कृपाल सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी वार्ड 3 आवास विकास गुरुद्वारे के निकट किच्छा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कहा वह नवंबर 2018 में घूमने के लिए पंजाब के होशियारपुर गया था। वहां उसकी मुलाकात जगदीश लाल निवासी ग्राम लंबड़ा थाना बुलवाल जिला होशियारपुर पंजाब से हुई। जगदीश ने उसे बताया उसका पुत्र इकबाल सिंह वर्तमान में इंडोनेशिया में रह रहा है। इकबाल इंडोनेशिया से ही लोगों को वर्क वीजे पर कनाडा भेजता है। इस पर वह अपने छोटे भाई सुखवंत सिंह और रूपिंदर सिंह को वर्क बीजा पर कनाडा भेजने के लिए तैयार हो गया। जगदीश ने दोनों को वैध तरीके से कनाडा भेजने के लिए 20 लाख रुपये का खर्चा बताया। उसने दो लाख रुपये नगद और शेष 18 लाख रुपये खाते से भेजने की बात कही। कहा सुखवंत और रूपिंदर 12 दिसंबर 2018 को इंडोनेशिया पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात इकबाल और जसकरन सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी कानोड़ी रोड पत्तीबाम्बू गांव टांडा थाना कोटभाऊ जिला मुक्तसर से हुई। उन्होंने कागज तैयार होने पर कनाडा भेजने की बात कही। करीब एक महीने बाद इकबाल ने सुखवंत और रूपिंदर को कागजात तैयार होने और शेष रुपये खाते में डालने को कहा। रकम मिलने के बाद इकबाल ने कनाडा की टिकटें कंफर्म नहीं हो पाने और उन्हें वापस इंडिया जाने को कहा। कुछ दिनों बाद वीजे की जांच कराने पर पता चला इकबाल द्वारा फर्जी वीजा तैयार कर दिया है। इस पर उन्होंने फोन कर जगदीश और इकबाल सिंह से 20 लाख रुपये वापस मांगे तो दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर पैसे देने से इंकार कर दिया। इधर, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।