ऋषिकेश(। मूसलाधार बारिश से भानियावाला में महादेव खाले का पानी उफान के साथ मुख्य मार्ग पर आ गया, जिससे सड़क नहर में तब्दील हो गई। अचानक बरसाती पानी के सड़क पर आने की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई। कुछ वाहन सवारों ने जान जोखिम में डालकर सड़क पार की, लेकिन वह भी किसी तरह से बरसाती पानी से जूझते हुए बाहर निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कभी लगभग 40 फुट चौड़ा महादेव खाला बहता था, लेकिन अतिक्रमण की वजह से इसका अस्तित्व ही अब संकट में आ गया है। अब हर बारिश में खाले का पानी सीधे सड़क पर फैल जाता है और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रविवार हुई मूसलाधार बारिश में महादेव खाले के उफान पर आने से कई वाहन पानी में फंस गए। बरसाती पानी की वजह से लोगों को घंटों परेशान भी होना पड़ा। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि हाल ही में भोगपुर कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।