वोल्टेज की समस्या को लेकर कैनाल रोड वासियों ने एसडीओ को घेरा
विकासनगर। सेलाकुई के कैनाल रोड पर चल रही विद्युत वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या से परेशान लोगों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव किया। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का हल नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। कहा कि वोल्टेज की समस्या के कारण उनके उपकरण फुंक रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी हाई और लो वोल्टेज की समस्या से अभी तक लोगों को निजात नहीं मिल पाई है। पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौर के नेतृत्व में कैनाल रोड निवासी वोल्टेज की समस्या को लेकर सेलाकुई विद्युत उपखंड पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओ का घेराव किया। इस दौरान पूर्व प्रधान ने कहा कि कैनाल रोड पर 100 किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगा है। जबकि वहां परिवारों की संख्या ज्यादा है। इसको बढ़ाए जाने को लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से विभाग को कहा गया, लेकिन मात्र आश्वासन के अलावा विभाग कुछ भी करने को तैयार नहीं । इससे यहां विद्युत वोल्टेज में उतार-चढ़ाव आता रहता है। कभी लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो जाती है तो कभी हाई वोल्टेज की। इससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाई वोल्टेज के कारण लोगों के इलेक्ट्रॅानिक उपकरण फुंक रहे हैं। जबकि लो वोल्टेज के कारण उन्हें पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।उधर, इस संबंध में एसडीओ विनीत गुप्ता ने कहा कि लगातार बढ़ रहे परिवारों की संख्या के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा। नए 100 किलो वाट के ट्रांसफार्मर के लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है। जल्द ही स्वीकृति मिलने पर एक और ट्रांसफार्मर कैनाल रोड पर लगाया जाएगा। इससे वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। घेराव करने वालों में पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौड़, उपेंद्र सिंह नेगी, मनोज सिंह, जयपाल सिंह, राजेश राणा, रवि प्रकाश, अंशुल कंडारी, संदीप रावत, विक्रांत, आशा राणा, संतोष देवी, शशि आदि मौजूद रहे।