केनरा बैंक ने विद्या ज्योति योजना के तहत छात्राओं को धनराशि प्रदान की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। केनरा बैंक सतपुली शाखा की ओर से विद्या ज्योति योजना के तहत राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सतपुली की दो छात्राओं को 25-25 सौ रूपये और तीन छात्राओं को 5-5 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई।
भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को एक विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में और शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति छात्राओं को वित्तीय सहायता देने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत केनरा बैंक की विद्या ज्योति योजना वर्ष 2013 से संचालित है। योजना के अंतर्गत केनरा बैंक सतपुली शाखा, पौड़ी गढ़वाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सतपुली में छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। केनरा बैंक सतपुली के शाखा प्रबंधक अभिषेक उनियाल द्वारा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सतपुली की प्रधानाचार्य उमा श्रीवास्तव की मौजूदगी में दामिनी (कक्षा 6) साक्षी (कक्षा 7) को 25-25 सौ रूपये और रश्मि (कक्षा 8), दिया (कक्षा 9), रजनी (कक्षा10) को 5-5 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की गई।