एक से अधिक शस्त्र होने पर लाइसेंस निरस्त करेंरू एसपी
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस होने पर अन्य शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त करने को कहा है। उन्होंने ये निर्देश यहां हुई मासिक अपराध गोष्ठी में दिए। बीते दिन ब्रेक फेल होने पर 42 यात्रियों को सुरक्षित बचाने वाले रोडवेज बस चालक बसंत पांडेय को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नए आर्म्स एक्ट के तहत किसी भी व्यक्ति को एक ही शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने को कहा। राजस्व क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की जीरो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए तैयारी करने को कहा। सड़क हादसों को रोकने के लिए अभियान चलाने, मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने, शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।