कैंसर प्रोजेक्ट के नाम पर एनजीओ संचालिका से 26 लाख की धोखाधड़ी
नैनीताल। नैनीताल में एक एनजीओ संचालिका से 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल धोखाधड़ी करने वाले युवकों के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। जानकारी के अनुसार एक समिति की संचालिका ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। इसमें उसने कहा बीते वर्ष दिसंबर में कैंसर पीड़ितों के प्रोजेक्ट को लेकर तीन लोग उनसे मिले। उन्होंने प्रोजेक्ट में काम करने को हामी भरने के साथ आठ कर्मचारियों को जोड़ने और उन्हें प्रतिमाह तीस हजार वेतन दिया जाना तय किया। एनजीओ को हाईटेक बनाने के लिये 35 हजार प्रतिमाह पर किराए का भवन ले लिया। इसका पूरा खर्चा उनकी ओर दिया जना था, लेकिन एक माह पूरा होने पर दफ्तर का किराया और कर्मचारियों का वेतन देने के नाम पर युवकों ने बहाना बनाना शुरू कर दिया। इस बीच संचालिका की जमा पूंजी से ही किराया-कर्मचारियों को वेतन दिया गया। लेकिन काफी समय बीतने के बाद तीनों से संपर्क नहीं हो सका। संचालिका ने बताया भवन किराया, बिजली-पानी का बिल और अन्य खर्चा कुल मिलकार 26 लाख की देनदारी उक्त युवाओं पर बनती है। उन्होंने धनराशि का भुगतान और युवाओं पर कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई यूनुस खान ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।