बेस अस्पताल में प्रतिदिन लगेगी कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब हर रोज कैंसर स्क्रीनिंग ओपीडी भी लगेगी। इस ओपीडी में ब्रेस्ट कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर की जांच प्राथमिकता से की जाएगी। इसके लिए अस्पताल की कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.इंद्रा यादव ओपीडी के माध्यम से रोगियों को सेवाएं प्रदान करेंगी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि बेस अस्पताल के माध्यम से लोगों को विभिन्न रोगों के निदान के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। धीरे-धीरे व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में महिलाओं को ब्रेस्ट व बच्चेदानी के कैंसर की समस्याएं सामने आती हैं। इसके प्रति जागरूकता के लिए जांच जरूरी है। जिसके कारण अस्पताल में संबंधित रोग की ओपीडी शुरू कराई जा रही है। कहा इस संदर्भ में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. इंद्रा यादव को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। गायनी व सर्जरी विभाग भी इसमें अपना सहयोग देंगे।