रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अंतिम चरणों में चल रहा है ऐसे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बरसात में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। गांव-गांव में प्रत्याशियों के दल सक्रिय हो गए हैं। हर कोई चुनाव तक माहौल को अपने पक्ष में रखने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है। आगामी 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद के गांवों में हर जगह पर चुनावी चर्चा हो रही है। लोग प्रत्याशियों का आंकलन कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए कौन प्रत्याशी सबसे ज्यादा कामयाब होगा या फिर किस प्रत्याशी पर दांव लगाया जाए, इसको लेकर गांव-गांव में चुनावी बिसात बिछने लगी है। जनपद में कुल 333 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होना है। जिनमें 333 ग्राम प्रधान और 2419 ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। जबकि तीनों ब्लॉक में 115 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। 18 जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी चुनाव होगा। हालांकि जनपद में 53 ग्राम प्रधान, 957 ग्राम पंचायत सदस्य और 12 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। निर्विरोध प्रत्याशी राहत की सांस लेकर अपने-अपने क्षेत्र और गांव में मतदाताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने पहुंच रहे हैं तो चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी मतदाताओं के सम्मुख वोट मांगते फिर रहे हैं। हर गांव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रंग में रंगा है।