विकास के दावे को लेकर प्रचार में जुटे प्रत्याशी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशी खुद को बेहतर बताते हुए विकास का दावे को लेकर प्रचार में जुटे हैं। नगर निगम श्रीनगर के 40 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आते देख प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। 5 दिन बाद होने वाले मतदान को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। श्रीनगर में महापौर में भाजपा-कांग्रेस, यूकेड़ी के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी कांटे की टक्कर दे रहे हैं। वहीं पार्षद प्रत्याशी भी चुनाव में जोरशोर से प्रचार में जुट गये है। चुनावी प्रचार डोर-टू-डोर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर देखा जा रहा है। प्रत्याशी व समर्थक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को अपनी प्राथमिकता गिनाने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। साथ ही बाइक रैली, नुक्कड़ सभाओं, सम्मेलनों के माध्यम से लोगों को अपने संकल्प पत्र के माध्यम से लुभाने का कार्य कर रहे हैं। मतदाता डिंपल बहुगुणा, शर्मिला देवी, बसु देवी, सुनील कुमार, अनुसूया देवी आदि का कहना है कि विकास की सोच रखने वाले प्रत्याशी को चुना जाएगा। चुनाव के समय हर प्रत्याशी विकास की बात करता है, लेकिन समस्याएं कोई हल नहीं करता। इसलिए सोच-समझकर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। उस प्रत्याशी को वोट देंगे जो पार्किग, स्ट्रीट लाइटें, कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता, युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *