चमोली : सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशी और उनके सर्मथक वोटों का गणित लगाने में जुट गए हैं। प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य बूथों पर पड़े कुल वोट और उसमें से अपने को मिले वोटों की गिनती कर रहे हैं। पंचायत चुनावों के वोटों की मतगणना 31 जुलाई को होनी है। अधिकारी और कर्मचारी मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं। कर्णप्रयाग विकासखंड की सभी 97 पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच गई हैं। चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रत्याशी अनुमानित वोटों की लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जीत का अंदाजा लगा रहे हैं। (एजेंसी)