मंगलौर उपचुनाव में जीत को प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
रुड़की। विधानसभा उपचुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रचार के लिए बहुत कम समय बचा है। जिसके चलते भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। मंगलवार को क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो जितनी विधायक निधि सरकार से एक विधायक को मिलती है, उससे तीन गुना अधिक धन अपने पास से लगाकर क्षेत्र का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि देवभूमि से उनका पुराना लगाव है। जो लोग उनपर आरोप लगा रहे हैं कि वह बाहरी व्यक्ति हैं उन्हें सोचना चाहिए कि वह लगातार क्षेत्र में रहे हैं। क्षेत्रवासी उन्हें अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं। वह हमेशा जनता के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भी क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित किया। उनके द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का हवाला भी दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है। वह क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को विकास के मुख्य धारा में शामिल करने में विश्वास रखती है। उधर, बसपा के प्रत्याशी उबैदुर्रहमान उर्फ मोंटी ने क्षेत्र में घूम कर अपने समर्थकों के साथ लोगों से अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की। उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र में कभी भी विकास की बात नहीं की। कहा कि बसपा एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो की सर्व समाज को सम्मान देती है।
पांच जुलाई को लिब्बारहेड़ी आएंगे रालोद सुप्रीमो
रुड़की(आरएनएस)। रालोद सुप्रीमो एवम केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पांच जुलाई को मंगलौर के लिब्बारहेड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पक्ष में मतदान की अपील लोगों से करेंगे। मंगलवार को एसडीएम चौक के समीप राष्ट्रीय लोकदल के कैम्प कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय उत्तराखंड प्रभारी नीरपाल सिंह ने ये जानकारी दी।