श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर मेयर के लिये पांचों प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये हैं। भाजपा से आशा उपाध्याय, कांग्रेस की मीना रावत, निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी और पूनम तिवाड़ी और उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी सरस्वती देवी चालीस वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गईं हैं। भाजपा जहां जनता के बीच नगर में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं और कैबिनेट मंत्री स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के विकास कार्यों को लेकर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस एक-एक वोट को अपने कुनबे में इकट्ठा करती हुई नजर आ रही है। निर्दलीय प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा से बगावत कर बैठी पूर्व ब्लॉक प्रमुख, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य आरती और पूर्व में कांग्रेस से पालिकाध्यक्ष रहीं पूनम राष्ट्रीय पार्टियों के लिये सिरदर्द बन सकती हैं। श्रीनगर मेयर के लिये पांचों महिलाएं चुनावी रण को फतह करने के लिये क्या कुछ पैंतरें चलेंगी यह सभी नगरवासियों में इन दिनों चर्चा का विषय बना है। (एजेंसी)