जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्नों का आवंटन होने के साथ ही अब प्रत्याशियों ने जीत की रणनीति बनाने के साथ ही प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। नगर निकाय की चुनाव प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को अध्यक्ष और सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। अब चुनाव चिन्ह मिलते ही ये सभी प्रत्याशी समर्थकों के साथ सक्रिय हो गए हैं।
पौड़ी नगर पालिका की महिला सीट पर बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही बीजेपी की 4 बागी मैदान में हैं। शुक्रवार की चुनाव चिन्हों के आवंटित होते ही उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है। पार्टी प्रत्याशी के समर्थकों में भी उत्साह देखने को मिला। प्रत्याशी अब अपनी पूरी ताकत के साथ मतदाताओं को लुभाने में लग गए हैं। शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया के तहत बीजेपी से बागी बीरा भंडारी को पानी की बाल्टी, कुसुम चमोली को गुड़िया, प्रियंका थपलियाल को पतंग और हिमानी नेगी को कप प्लेट चुनाव चिह्न मिला। चुनाव चिह्न मिलने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा भी किया। नगर पालिका पौड़ी अध्यक्ष पद के आरओ एवं एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष व सभासदों पदो के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न बांट दिए गए है।