चमोली में 10 नाली भूमि में भांग की खेती को किया नष्ट
चमोली(आरएनएस)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत पुलिस, राजस्व विभाग व वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ नशा उन्मूलन अभियान चलाकर जनपद चमोली के पाणा, दुर्मी व पगना में 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया। नशा मुक्ति अभियान के तहत एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी द्वारा ग्रामीणों को भांग की खेती करने पर सम्बंधित के विरुद्घ होने वाली वैधानिक कार्यवाही की भी जानकारी दी। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशामुक्ति अभियान में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने व जहां कही भी क्षेत्र में भांग की खेती व जंगली भांग उगी हो उसे मिलकर नष्ट करने व क्षेत्र के नवयुवकों को चरस एवं गांजे के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया जनपद पुलिस द्वारा आम जनमानस को लगातार नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्घ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में राउनि गौणा नीरज स्वरूप घ् पीसी सुरेंद्र कुमार ,वन दरोगा संजय कुमार ,वन आरक्षी गोपाल सिंह, एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, चंदन नागरकोटी (एसओजी), अंकित पोखरियाल (एसओजी), रविकांत आर्य (एसओजी), अंकित सैनी ( वर्चुअल थाना), उनि दीपक जोशी, कां पंकज मैखुरी ,कां अनिल रांटा शामिल रहे।