रुद्रपुर। पंतनगर में डौली रेंज के अंतर्गत किच्छा-लालकुआं राजमार्ग पर बुधवार को शांतिपुरी वन बैरियर पर वन कर्मियों ने वाहनों की चेकिंग की गई। इसी दौरान एक कैंटर को वन विभाग की टीम ने रोका तो चालक कैंटर को लालकुआं की ओर लेकर भाग गया। वन कर्मियों के पीछा करने पर चालक कैंटर को सड़क किनारे छोड़कर भाग गया। कैंटर में प्रतिबंधित आम और नीम की लकड़ियां भरी हुई मिलीं। कैंटर में लकड़ी से संबंधित वैध कागजात नहीं मिले। इसके बाद वाहन को डौली वन परिसर लालकुआं में खड़ा कर दिया गया और विधिक कार्रवाई की गई है।
दो बाइक के साथ चोर को दबोचा
खटीमा हाईवे के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। 26 अक्तूबर को गांव गोठा निवासी जोगेंद्र कुमार ने कोतवाली सितारगंज में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने 29 अक्तूबर की रात गांव कल्याणपुर, सिसौना निवासी गौतम सिंह कुंवर (23) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। उसने बताया कि एक अन्य बाइक को नानकमत्ता से चोरी की थी। पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।