कैंटर की टक्कर से एक राजमिस्त्री की मौत
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से घाट की तरफ जा रहे कैंटर की टक्कर से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एंचोली चोकी प्रभारी एसआई मोहन बोरा ने बताया कि कैंटर संख्या यूके 05 सीबी 1807 से मर्तोली चंपावत निवासी जीवन सिंह पिथौरागढ़ से घाट के लिए निकला। एंचोली के समीप पहुंचते ही उसने पैदल चल रहे घनश्याम सिंह (50) पुत्र दौलत सिंह को पीछे से टक्कर मार दी। 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्तें में ही उसने दम तोड़ दिया। एसआई बोरा ने बताया कि मृतक के पुत्र हरीश सिंह की तहरीर पर एंचोली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 289, 304(ए) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मृतक मूलरूप से सेलसल्ला के चिंगरी गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह एंचोली के एक मकान में किराए रहता था। नगर में वह राजमिस्त्री का कार्य करता था।