रुद्रपुर(। सिडकुल की एक फैक्ट्री के बाहर बुधवार सुबह तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने एक श्रमिक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंटर चालक को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 36 वर्षीय नंदन पाठक पुत्र शिवदत्त पाठक मूल रूप से पिथौरागढ़ का निवासी था और वर्तमान में छतरपुर में किराए पर रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। वह रोजाना की तरह सुबह ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह फैक्ट्री गेट के पास पहुंचा, तभी गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कैंटर चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नंदन को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।