कैंट क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों के लिए विधायक ने जारी की 7लाख की राशि
संवाददाता, अल्मोड़ा। कैंट क्षेत्र में खस्ताहाल आंतरिक सड़कों के अब जल्द दिन बहुरने की उम्मीद है। सड़कों की मरम्मत के लिए विधायक करन माहरा ने अपनी निधि से सात लाख की राशि छावनी परिषद को जारी की है। हालांकि छावनी परिषद की ओर से अब तक सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया है। विधायक ने आर्मी स्कूल के पास पार्किंग स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए भी साढ़े चार लाख स्वीकृत किए हैं। जारी बयान में विधायक माहरा ने कहा कि वह रानीखेत कैंट सहित पूरे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करने के साथ विधायक निधि से धन स्वीकृत कर रहे हैं। लेकिन कैंट बोर्ड के कुछ पदाधिकारियों द्वारा विकास कार्यों में राजनीति किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि प्रख्यात पर्यटन नगरी रानीखेत में आंतरिक सड़कों की लगातार हो रही बदहाली के मद्देनजर विधायक निधि से रानीझील सड़क व सेना के नियंत्र वाले बूचड़ी मार्ग के लिए चार व तीन लाख स्वीकृत किए। इसका स्वीकृति पत्र गत अप्रेल माह में जिला विकास कार्यालय भेजे जाने के बाद जिला विकास कार्यालय ने योजनाओं को स्वीकृति छह मई को कैंट कार्यालय को भेज दी थी। लेकिन छावनी परिषद अब तक प्रस्ताव नहीं बना पाई है। विधायक ने कहा कि राजनीति से प्रेरित छावनी बोर्ड के कुछ जनप्रतिनिधि उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को प्रचारित नहीं होने दे रहे तथा विधायक निधि से हुए कार्यों को दबाया जा सके। इस संबंध में छावनी परिषद के अवर अभियंता गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि कैंट क्षेत्र की दो सड़कों की मरम्मत के लिए विधायक निधि से स्वीकृत धनराशि का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।