सामान्य ज्ञान में अनुराग व भाषण में सक्षम रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल में प्रतिभा दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभा दिवस का उद्देश्य छात्रों द्वारा अपनी प्रतिभा की पहचान, उसको प्रदर्शित करना, उसका आंकलन करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को ओएमआर सीट भरना व बेहतर तैयारी हेतु सुझाव भी दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयनित कक्षा 7 के छात्र शुभम को ट्राफी, मैडल व पुष्प देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही हाल ही में स्वच्छता अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता के तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों नितिन रावत व कृष को भी पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनुराग नेगी व शुभम नेगी ने पहला, नितिन रावत ने दूसरा व मनोज ने तीसरा, भाषण प्रतियोगिता में सक्षम पटवाल पहले, वंश दूसरे व आयुष तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर सभी छात्रों को हंस फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष ममता नेगी, संचालन महेश गिरि, शांति नेगी, पुष्पा असवाल आदि शामिल रहे।