देहरादून। बिजली लाइनों की ट्रिपिंग, लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने को मार्च 2025 तक ऊर्जा निगम 61 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक लगाने का काम पूरा करेगा। कैपेसिटर बैंक लगाने का काम तेजी के साथ पूरा किए जाने के निर्देश एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने दिए। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को लाइन ट्रिपिंग, लो वोल्टेज, तकनीकी नुकसानों से राहत मिलेगी। इसके लिए ऊर्जा निगम 33 केवी के 61 सब स्टेशनों पर कैपेसिटर बैंक लगाएगा। इससे ऊर्जा निगम का पावर सप्लाई सिस्टम मजबूत होगा। आम जनता को आए दिन की दिक्कतों से निजात मिलेगी। पहाड़ों पर बिजली की लंबी लंबी लाइनों के कारण आम लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना होता है। ऊर्जा निगम के तकनीकी नुकसान बढ़ते हैं। इसका सीधा वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। लाइन लॉस भी बढ़ता है। लाइनों में फॉल्ट की समस्या बढ़ती है। बार बार बिजली की लाइन ट्रिप होती है। इससे बार बार बिजली जाने की समस्या पेश आती है। बिजली के ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर खराब होने, आग लगने की शिकायतें बढ़ती हैं। दुर्घटना का अलग खतरा बना रहता है। इन तमाम समस्याओं के समाधान को कैपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे। कैपेसिटर बैंक लगने से पॉवर सप्लाई सिस्टम की ये तमाम खामियां दूर हो जाएंगी। बेहतर सप्लाई सिस्टम से निगम और उपभोक्ताओं, दोनों को ही लाभ मिलेगा। एमडी ने बताया कि 61 कैपेसिटर बैंक मार्च 2025 तक लगा दिए जाएंगे।