बिना रयल्टी जा रहे दो डंपर समेत चार वाहनों को कब्जे में लिया
काशीपुर। राजस्व एवं तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कोसी नदी में खनन कर रहे दो डंपर समेत चार वाहनों को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार को एसडीएम राकेश तिवारी ने तहसीलदार के साथ मिलकर कोसी नदी में छापेमारी की। नदी से उपखनिज लेकर निकल रहे वाहनों को एसडीएम ने चेक किया। रयल्टी न दिखा पाने के कारण उन्होंने दो डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रली को पकड़कर एक स्टोन क्रशर में सुरक्षित रखवा दिया। बताया कि इन वाहनों के चालकों का कहना है कि इनके पास रयल्टी है और वह इनके मालिकों के पास है। ऐसे में एसडीएम ने इन वाहन चालकों को शनिवार सुबह 10 बजे तक का अल्टीमेटम देकर रयल्टी दिखाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि यह लोग कागजात नहीं दिखा पाए तो उनके वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। कहा कि अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, एसडीएम को देखकर खनन कर रहे लोग इधर-उधर खिसक लिए।