कार दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
नई टिहरी। सुबह के वक्त सौड़ी-ख्यार्शी मोटर मार्ग पर एक कार सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो लोग घायल हुये हैं। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी थत्यूड़ इलाज के लिए भेजा है। गंभीर घायल जगबीर को को अपताल से हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना थत्यूड़ के तहत सौडी-ख्यार्शी मोटर मार्ग पर के पास एक कार सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे जा गिरी। जिसमें बबलू (35) पुत्र बच्चू निवासी ग्राम सौडी थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल व जगबीर(46) पुत्र दीग्पा निवासी ग्राम सौडी थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल घायल हुए। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी थत्यूड़ इलाज के लिए लाया गया। जहां गंभीर घायल जगबीर को हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है। दूसरे का इलाज सीएचसी थत्यूड़ में ही किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है।