खड़े ट्रक से टकराई कार, ड्राइवर समेत 11 लोग घायल
देहरादून । डोईवाला में सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 10 लोग और ड्राइवर समेत 11 लोग घायल हुए हैं। सुबह 6 बजे के करीब हुई इस दुर्घटना के घायलों को आनन फानन में एम्साषिकेश भेजा गया। उत्तर प्रदेश निवासी ये लोग अपने घर से दीवाली की टुट्टियां बिताकर अपने काम पर वापस लौट रहे थे। डोईवाला में कार चालक को झपकी आ गई। इसी दौरान ये बड़ा हादसा हो गया। कार का चालक ज्यादा गंभीर घायल है। उसे हिमालयन हस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया। हादसा शनिवार सुबह हुआ जहां दीपावली की टुट्टी मनाकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले सभी लोग बच्चों के साथ वापस देहरादून लौट रहे थे। जब कार डोईवाला के हरिद्वार रोड जीवनवाला के पास पहुंची तो कार की टक्कर पहले से खड़े ट्रक से हो गई। टक्कर लगने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे सभासद बलविंदर सिंह ने इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी। एसडीआरएफ को भी तत्काल हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि सभी घायल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं। यह सभी लोग देहरादून के सेलाकुई में एक कंपनी में कार्य करते हैं। दीवाली की टुट्टी पर सभी लोग अपने घर गए थे। दीपावली की टुट्टी मनाने के बाद आज सुबह घर से वापस लौट रहे थे। कार में तीन बच्चों समेत 10 लोग सवार थे। इनमें से सात वयस्क और तीन बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल लोगों के नामशिवम पुत्र चंद्र सिंह 13 वर्षविद्या देवी 35 वर्ष प्रेमवती पत्नी भगवानदास 32 वर्ष कुंवर पुत्र रामपाल 28 वर्ष रजनी 12 वर्ष कुंवर सेन 28 वर्षजागेश्वर दयाल 30 वर्षतीन बच्चों को भी चोट आई है। ड्राइवर गुड्डू की हालत गंभीर बनी हुई है।