सरयू में गिरी कार, चालक घायल
बागेश्वर। भराड़ी से सौंग जा रही एक कार रीठाबगड़ के पास असंतुलित होकर सरयू नदी में गिर गई। हादसे में चालक घायल हो गया। उसे रेस्क्यू कर खाई से सड़क तक लाया गया। यहां से 108 की मदद से सीएचसी कपकोट लाया गया। जहां उपचार चल रहा है। आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार सोमवार को बड़ेत निवासी 35 वर्षीय कुंदन राम कार संख्या यूके 02-टीए-2835 से भराड़ी से सौंग की ओर रवाना हुआ। रीठाबगड़ के पास उनकी कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी। सूचना के बाद एसडीआरएफ, एसडीआरएफ व तहसील प्रशासन की टीम मोके पर पहुंची। खाई में गिरे चालक को रेस्क्यू कर सड़क पर लाए। यहां से 108 के माध्यम से सीएचसी कपकोट भर्ती किया। जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
पांच लोगों की मौत की सूचना से हड़कंप
कपकोट। सरयू में कार गिरने व पांच लोगों के मारे जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप है। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस बल, तहसीलदार समेत क्षेत्र के लोगों का हुजुम जमा हो गया। मौके पर जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहां चालक घायल हुआ था। वाहन में अन्य कोई नहीं था।