रुड़की। गंगनहर पटरी की कांवड़ पटरी पर एक कार अनियंत्रित होकर मोहम्मदपुर झाल के समीप गंगनहर में गिर गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक मेरठ के रहने वाले थे। जो रुड़की से मेरठ जा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव और कार को बाहर निकलवाया। जिस जगह हादसा हुआ है वहां तीव्र मोड था। हादसे का कारण तीव्र मोड और घना कोहरा माना जा रहा है। मंगलौर कोतवाली पुलिस को शनिवार रात करीब 11 बजे 112 के माध्यम से मोहम्मदपुर झाल के जेई अमित सैनी ने सूचना दी कि मोहम्मदपुर पावर हाउस के झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी हुई है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और झाल कर्मियों की टीम ने देखा कि ग्रे रंग की कार नहर में उल्टी अवस्था में आधी डूबी हुई थी। गोताखोरों ने गंगनहर के भीतर जाकर डूबी को देखा तो उसमें दो युवक मृत नजर आए। कार से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों मृतकों के शवों को 108 एंबुलेंस से रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार शर्मा तथा पुनीत उर्फ आयुष (25वर्ष) पुत्र आशुतोष, निवासी गांव कुराली, थाना जानी, मेरठ, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आयुष रुड़की में एक पीजी में रहता था। सौरभ शर्मा उसका था। वह दोनों रुड़की से मेरठ अपने गांव जा रहे थे। मृतकों के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शवों को अपने साथ ले गए हैं।