बदरीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, दो की मौत-एक लापता
चमोली। बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार रात को एक कार 300 मीटर खाई में गिर कर नदी में समा गई। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार सुबह मिली। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ ने घटनास्थल पर रैस्क्यू अभियान चलाया। दुर्घटना स्थल से 2 शव मिल गए हैं। देर शाम तक कार में सवार प्रेमलता की तलाश जारी थी। एनडीआरएफ और पुलिस घटनास्थल पर रैस्क्यू और सर्च अभियान में जुटी है। एसपी कार्यालय और आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात बदरीनाथ से करीब 4 किलोमीटर दूर लामबगड़ की तरफ एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुमारी प्रेमलता उम्र 30 वर्ष पुत्री राम भक्ति निवासी सफर चोपड़ा पौड़ी गढ़वाल, हाल थाना कोतवाली बदरीनाथ, कुमारी मोना उम्र 26 वर्ष पुत्री राजेश विश्वकर्मा ग्राम नंदपुर बीटा संभल उत्तर प्रदेश तथा अरुण उम्र 34 वर्ष पुत्र सोहनलाल लाइन नंबर 10, एकता विहार निकट शशि निवास सहस्त्रधारा रोड देहरादून मूल निवासी अपर चोपड़ा पौड़ी गढ़वाल सवार थे।
सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली बदरीनाथ पुलिस मय एसडीआरएफ व टीम फायर सर्विस के मौके पर जाकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। अरुण पुत्र सोहनलाल तथा मोना पुत्री राजेश के शव करीब 250 मीटर गहरी खाई में से निकाले गए। दोनों शवों को बाद पंचनामा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार कुमारी प्रेमलता की तलाश को रेस्क्यू कार्य जारी है।
हादसे की जानकारी सुबह मिली
हादसा रात को होने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिली। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वह बदरीनाथ हाईवे पर दूधवाला के निकट है। पुलिस को सुबह के समय हादसे का पता चला।