उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से चरेख घूमने आए थे युवक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-रामणी-चरेख मोटर मार्ग पर रामणी-चरेख के मध्य एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार सवार चार युवक घायल हो गए। युवक उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से चरेख घूमने के लिए आए हुए थे।
पुलिस को सूचना मिली कि रामड़ी-चरेख मोटर मार्ग पर रामड़ी से डेढ़ किलोमीटर पहले चरेख से कोटद्वार की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोटद्वार के साथ ही दुगड्डा पुलिस चौकी से टीम मौके के लिए रवाना हो गई। उधर, 108 आकस्मिक वाहन और दमकल वाहन भी मौके के लिए रवाना हो गया। इस बीच रामणी व बल्ली क्षेत्र से ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। रामणी निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने कार में सवार एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। युवक ने स्वयं को नजीबाबाद थाने के अंर्तगत ग्राम रम्मपुरा निवासी अमान बताया। उसने बताया कि वह गांव के ही आमीन, सलमान व नदीम के साथ इस ओर घूमने आया था। लेकिन, वापसी में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। युवकों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया।