खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत बैजरों-जोगीमणी मोटरमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार जोगीमंणी से बीरोंखाल की ओर जा रही थी।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची पडिंडा बीरोंखाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों ले गई। पडिंडा बीरोंखाल चौकी प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे घर से बैजरों विभागीय ट्रेनिंग के लिए जा रही कार बैजरों-जोगीमंणी मोटरमार्ग पर मूसा बैंड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जोगीमंणी पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्टमास्टर तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह 51 वर्ष निवासी मटकुंड बीरोंखाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह 55 वर्ष निवासी मगरौ, अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ 21 वर्ष निवासी सिरौली धुमाकोट घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस द्वारा दोनों घायलों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर 108 वाहन के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों में भत्र्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि प्रताप सिंह के सिर पर चोट लगने से हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।