खाई में गिरी कार, चार लोग घायल, एक की हालत गंभीर
बैसाखी पर हरिद्वार से स्नान करके लौट रहे थे धुमाकोट के लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बैसाखी पर हरिद्वार से स्नान करके लौट रहे धुमाकोट निवासी परिवार की कार करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक व्यक्ति को हायर सेंटर नैनीताल अस्पताल भेज दिया है।
धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सूचना मिली कि ग्राम लुंठिया नाला, चौकी क्षेत्र नैनीडांडा में एक आई 10 कार करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। वाहन में कुल चार लोग सवार थे। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा पहुंचाया गया। घायल जगत सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम-कसाना मल्ला, थाना धुमाकोट, पौड़ी की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रामनगर, नैनीताल रेफर किया गया। अन्य घायलों राम सिंह उम्र 61 वर्ष व प्रेम रावत उम्र 55 वर्ष निवासीगण ग्राम-कसाना मल्ला, थाना धुमाकोट और विकास ध्यानी उम्र 31 वर्ष निवासी- ग्राम सांगलिया वल्ला, धुमाकोट को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वाहन चालक राम सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित बैसाखी मेले में स्नान करने हरिद्वार गए थे। सुबह जल्दी वापस धुमाकोट के लिए परिवार सहित हरिद्वार से रवाना हुए थे व झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया।