खाई में गिरी कार , तीन घायल
चमोली। चमोली जिले के नंदप्रयाग-देवखाल मोटरमार्ग पर सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को 108 सेवा वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमोली कोतवाली के प्रभारी कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि वाहन में सवार जोगेंद्र सिंह, उर्मिला देवी और पारी देवी को चोटें आई हैं। हालांकि चोटें गंभीर नहीं हैं। इलाज के लिए तीनों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।