कार खाई में गिरी, तीन की मौत, एक घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में
सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल का एम्स
ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।
तहसीलदार यमकेश्वर/जाखणीखाल ने बताया कि सोमवार को एक कार देहरादून से ग्राम बलूनीगांव पट्टी लंगूर
वल्ला तहसील जाखणीखाल जा रही थी। इसी दौरान लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग पर ग्राम बिजनी बड़ी पट्टी तल्ला
ढांगू के पास कार अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर
ही मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। तहसीलदार ने बताया कि दुर्घटना में 64 वर्षीय ओम प्रकाश निवासी पुत्र
बृजमोहन निवासी दुर्गा इन्क्लेव कार्गी चौक, देहरादून, 80 वर्षीय रामरखी देवी पत्नी मथुरा प्रसाद निवासी दुर्गा इन्क्लेव
कार्गी चौक, देहरादून, 18 वर्षीय साक्षी पुत्र चन्द्रप्रकाश दुर्गा इन्क्लेव कार्गी चौक, देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि 21 वर्षीय अंजलि पुत्र विजय कुमार दुर्गा इन्क्लेव कार्गी चौक, देहरादून घायल हो गई। अजंलि को आपातकालीन
सेवा वाहन 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।