कार खाई में गिरी, महिला घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नजीबाबाद से धुमाकोट जा रही एक कार मैदावन के समीप अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। जबकि कार में सवार अन्य तीन लोगों को चोट नहीं लगी।
धुमाकोट तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे नजीबाबाद से धुमाकोट के लिए स्विफ्ट डिजायर कार चली थी। कार मैदावन के समीप सिमला रोला पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। जिसमें एक महिला व तीन पुरूष थे। दुर्घटना में महिला के सिर पर हल्की चोट आई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना धुमाकोट के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर चारों घायलों को खाई से बाहर निकाला। आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनीडांडा में भर्ती कराया। जबकि अन्य तीन लोगों को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है। उन्होंने बताया कि कार में ग्राम दिंगरपुर उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय चालक योगेन्द्र पुत्र महेन्द्र सिंह, ग्राम डोवा तहसील धुमाकोट निवासी 62 वर्षीय जनार्दन प्रसाद पुत्र विशन दत्त, ग्राम विलकोट तहसील धुमाकोट निवसी 40 वर्षीय अनुज कुमार पुत्र जगत राम, 67 वर्षीय राजेश्वरी देवी पत्नी जगत राम सवार थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल, हेड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल मुकेश, कृष्णानन्द रतूड़ी, संदीप सजवाण, पीआरडी जवान दीपक ध्यानी आदि शामिल थे।