जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी कोटद्वार पर सतपुली के निकट नोगांव कमन्दा बैण्ड पर देहरादून से पौड़ी जा रही अल्टो कार ने उसी दिशा से आ रहे स्कूटी सवार उपराजस्व नरीक्षक को टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई।
तहसीलदार गोपाल कृष्ण कोटनाला ने बताया कि सतपुली की ओर से पौड़ी जा रही रही आल्टो कार उसी दिशा से आ रहे स्कूटी सवार उपराजस्व निरीक्षक अतुल बलोदी को टक्कर मारकर दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि स्कूटी सवार सड़क पर ही छिटक गया। जिससे उपराजस्व निरिक्षक अतुल बलोदी को हल्की चोटें आई। कार सवार महावीर सिंह पुत्र अवतार सिंह उम्र 60 वर्ष व हर्षमणि पुत्र तोताराम उम्र 54 वर्ष घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ टीम ने घायलों को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।